इन शेयरों में 270 दिनों में मिल सकता है 28 पर्सेंट तक का मुनाफा,ये है भाव
मुंबई- इस समय बाजार जहां तेजी में है और सेंसेक्स गुरुवार को 66 हजार को छू गया था, वहीं कुछ ऐसे शेयर अभी भी हैं जो अगले 270 दिनों में आपको 28 पर्सेंट तक का मुनाफा दे सकते हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इन तीनों शेयकों को खरीदने की सलाह दी है।
सरकारी बैंक कैनरा बैंक के शेयरों में लगातार तेजी है। इसे 404 रुपये पर खरीदने की सलाह है। यह 270 दिन में 489 रुपये तक जा सकता है। यानी 21 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। एक साल पहले यह शेयर 268 रुपये पर था, यानी करीब दो गुना का मुनाफा दिया है। सितंबर तिमाही में इसे 3,606 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
आटोमोटिव एक्सल्स के शेयरों को 2,375 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह शेयर 2,758 रुपये तक जा सकता है यानी 15 पर्सेंट के मुनाफे की उम्मीद है। एक साल पहले यह 1,879 रुपये पर कारोबार कर रहा था यानी 30 पर्सेंट का फायदा दिया है। जून तिमाही में कंपनी को 37 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
तीसरा शेयर सोम डिस्टलरीज और ब्रेवरीज का है। इसे 328 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह है। यह 389 रुपये तक जा सकता है यानी इसमें 28 पर्सेंट का फायदा होने की उम्मीद है। एक साल पहले यह 189 रुपये पर था। इस दौरान दो गुना का फायदा दिया है। सितंबर तिमाही में कंपनी को 5.45 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।