रोक्स हाईटेक के शेयरों ने लिस्टिंग पर 6 दिन में दिया 62 पर्सेंट का फायदा
मुंबई- आईटी सर्विसेज देने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक के शेयरों की 16 नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 83 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। NSE SME पर इसकी 135 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 62.65 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
लिस्टिंग के बाद भी शेयर तेजी पर ही रहे, बढ़कर इनका भाव 141.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। यानी कि अब देखा जाए तो आईपीओ निवेशक 70.78% मुनाफे में हैं। रोक्स हाईटेक का 54.49 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 नवंबर से 9 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि ओवरऑल यह आईपीओ 214.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी रोक्स हाईटेक 2002 में शुरू हुई जो कि कस्टमर-सेंट्रिक आईटी सॉल्यूशंस देती है। यह कंसल्टिंग, एंटरप्राइज और एंड-यूजर कंप्यूटिंग, मैनेज्ड प्रिंट और नेटवर्क सर्विसेज जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्तीय सेहत देखें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-जुलाई 2023 में इसे 6.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हो चुका है।