अक्तूबर में म्यूचुअल फंडों ने डिक्सन, नजारा को जमकर खरीदे, सुजलॉन बेचा
मुंबई- अक्टूबर महीने में म्यूचुअल फंडों ने मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में सबसे अधिक बीएसई, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदे हैं। वहीं सुजलॉन एनर्जी, बंधन बैंक और चोला फाइनेंस ऐसे टॉप 3 शेयर हैं, जिसमें म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियों ने अपनी होल्डिंग घटाई है।
म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियां काफी रिसर्च के बाद स्टॉक को चुनती है। ऐसे में अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक देख रहे हैं तो इनके द्वारा खरीदे गए स्टॉक को भी देख सकते हैं। हालांकि, फंड मैनेजमेंट कंपनियों रेगुलर बेसिस में स्टॉक खरीदते और बेचते रहते हैं ऐसे में किसी भी स्टॉक सिलेक्शन से पहले उसके बारे में अपनी रिसर्च जरूर कर लें।
म्यूचुअल फंडों ने जिन शेयरों को खरीदा है उसमें बीएसई के 30 लाख शेयर, डिक्सन के 11 लाख, नजारा टेक के 58 लाख, जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के 2.55 करोड़ शेयर, सिंजीन के 61 लाख, पीबी फिनटेक के 51 लाख, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण के 16 लाख, कोफोर्ज के 5 लाख और जी के 87 लाख शेयर खरीदे हैं।
हाल के समय में कई गुना मुनाफा देने वाले सुजलॉन एनर्जी के 13.36 करोड़ फंड हाउसों ने बेचे हैं। बंधन बैंक के 1.73 करोड़, चोला फाइनेंस के 30 लाख, एमसीएक्स के 13 लाख, सेल के 3.55 करोड़, अतुल के दो लाख, कोरोमंडल के 14 लाख, गुजरात गैस के 33 लाख शेयर बेच दिए हैं।