एक्सिस बैंक व मणापुरम फाइनेंस पर 1.33 करोड़ रुपये का लगा जुर्माना
मुंबई। आरबीआई ने तमाम नियमों के उल्लंघन के मामले में एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये और मणापुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दोनों ने नियमों का पालन नहीं किया।
आरबीआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन दोनों ने संस्थानों ने केवाईसी, कर्ज से संबंधित नियमों और अन्य दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। जिसके बाद दोनों पर जुर्माना लगाने का फैसला किया गया। इसी के साथ आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस पर 20 लाख रुपये का दंड लगाया गया है। इस कंपनी ने भी केवाईसी नियमों का पालन नहीं किया था।