एलआईसी ने इन 6 शेयरों में की जमकर खरीदी, देखिए क्या है इनका भाव 

मुंबई- देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में बुरी तरह से गिरे 6 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है। घरेलू शेयर बाजार में एक बड़ा संस्थागत निवेशक है। LIC के पास कई दिग्गज कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है। LIC के पास करीब 274 कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है।  

शेयर बाजार में यह आम धारणा है कि जब कोई संस्थागत निवेशक या फंड हाउस किसी कंपनी में खरीदी करता है तो भविष्य में बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद रखता है। ऐसे में खुदरा निवेशक भी इन शेयरों पर दांव लगाते हैं। सितंबर में समाप्त तिमाही के आधार पर LIC ने इन 6 कंपनियों में अपना हिस्सा बढ़ाया है। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की संभावना है। 

टाटा केमिकल में LIC ने 2.25 फीसदी हिस्सा बढ़ाया है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में टाटा केमिकल में बीमा कंपनी की कुल 9.39 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। HDFC बैंक में 1.02 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में HDFC बैंक में LIC की कुल हिस्सेदारी 4.33 फीसदी हो गई है।  

केमिकल सेक्टर की कंपनी दीपक नाइट्रेट में भी LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। LIC की हिस्सेदारी 28 सितंबर से लगभग साढ़े नौ महीने में 5.02 फीसदी से बढ़कर 7.08 फीसदी हो गई। गुजरात गैस में LIC ने 1.99 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 30 जून को समाप्त तिमाही में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी में LIC का कुल हिस्सा 5.17 फीसदी हो गया है।  

गुजरात गैस के शेयर में पिछले 6 महीनों में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में LIC ने 1.15 फीसदी हिस्सा बढ़ाया है। कंपनी में अब LIC की कुल हिस्सेदारी 5.09 फीसदी हो गई है।  महानगर गैस लिमिटेड में LIC ने 1.16 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में MGL में LIC की कुल हिस्सेदारी 9.48 फीसदी हो गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *