20 साल बाद टाटा समूह का आईपीओ, 22 से खुलेगा टाटा टेक निर्गम 

नई दिल्ली। टाटा समूह 20 साल बाद फिर शेयर बाजार में उतर रहा है। इसकी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा। टाटा टेक टाटा मोटर्स की इकाई है। आईपीओ में टाटा मोटर्स 11.4 फीसदी हिस्सा बेचेगी। कंपनी 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। 

टाटा टेक के इश्यू में अल्फा टीसी 2.4 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1.2 फीसदी हिस्सा बेचेगा। पिछले महीने टाटा मोटर्स ने कहा था कि उसने टाटा टेक्नोलॉजी में 9 फीसदी हिस्सेदारी टीपीजी राइज क्लाइमेट को 1,613.7 करोड़ रुपये में बेचने का समझौता किया है। टाटा समूह का अंतिम इश्यू 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का आया था। 

सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) का आईपीओ 21 नवंबर से खुलकर 23 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 20 नवंबर को पैसा लगा सकेंगे। कंपनी ने 30-32 रुपये का भाव तय किया है। पिछले साल मई में एलआईसी के बाद किसी सरकारी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इरेडा इसके जरिये 1,290 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *