महादेव एप सट्टेबाजी में अब डाबर समूह के चेयरमैन, मुंबई में एफआईआर 

मुंबई- डाबर ग्रुप के चेयरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन के खिलाफ महादेव एप सट्टेबाजी में एफआईआर दर्ज हुई है। डाबर ने इसके बाद कहा, यह जानकारी वास्तव में सही है तो यह दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रेरित लगती है, जो बिना किसी सबूत के है। हम इन आरोपों को खारिज करते हैं। हमें विश्वास है कि कानूनी प्रक्रिया हमारी रेपुटेशन को धूमिल करने के इस प्रयास की असली वजह को उजागर करेगी।’ 

एफआईआर में बताया गया कि मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप के मामले में डाबर के डायरेक्टर गौरव बर्मन और कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन समेत 32 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

FIR के अनुसार, मोहित बर्मन को आरोपी के रूप में 16वें नंबर पर लिस्ट किया गया है, जबकि गौरव बर्मन 18वें नंबर पर हैं। वहीं एक्टर साहिल खान का नाम 26 नंबर पर है। साहिल खान पर महादेव ऐप से जुड़े एक और बेटिंग ऐप ‘खिलाड़ी’ को चलाने का आरोप है। 

सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बनकर की शिकायत पर सात नवंबर को यह FIR दर्ज की गई थी। प्रकाश का दावा है कि लोगों से 15,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस सिंडिकेट की जांच कर रहा है। सिंडिकेट के प्रमोटर कथित रूप से विदेश में बैठे हैं और अपने दोस्तों और सहयोगियों की मदद से भारत में बिजनेस ऑपरेट कर रहे थे। केस में 4 लोगों को गिरफ्तार और 14 के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *