ईजमाईट्रिप को 47 करोड़ रुपये का फायदा, 3 कंपनियों में खरीदा हिस्सा
मुंबई- अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप को सितंबर तिमाही में 47 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। कंपनी का कुल राजस्व 2,025 करोड़ रुपये रहा है। इसी के साथ कंपुी ने मुंबई की गाइडलाइन ट्रैवल हॉलिडेज, कश्मीर की ट्रिपशॉप और दिल्ली की डूक ट्रैवल्स में 51 फीसदी हिस्सा भी खरीदा है।
कंपनी ने बताया कि लुधियाना, जालंधर, दिल्ली और आगरा जैसे प्रमुख भारतीय शहरों में नए फ्रेंचाइजी स्टोर भी खोला है। जिससे इसके नेटवर्क का विस्तार हुआ है। कंपनी ने इस दौरान 29 लाख हवाई टिकटों की बिक्री की जो सालाना आधार पर 2.3 फीसदी की मामूली वृद्धि है।