बीएलएस का सितंबर तिमाही में 407 करोड़ रुपये के पार हुआ कारोबार 

मुंबई- बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और छह महीने की अवधि के लिए अपने अन-ऑडिटेड समेकित वित्तीय नतीजों की घोषणा की है। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड, सरकारों और नागरिकों के लिए एक विश्वसनीय वैश्विक तकनीक-सक्षम सेवा भागीदार के रूप में काम करने वाली कंपनी है। 

कंपनी के परिचालन नतीजों में लगातार मजबूती आई है। 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी का समेकित राजस्व सालाना आधार पर 14.3% बढ़कर 407.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि जबकि परिचालन एबिटा 52.7% की वृद्धि के साथ 86.7 करोड़ रुपये रहा। अलग-अलग कारोबारों के मजबूत प्रदर्शन विशेष रूप से वीजा और काउंसलर सेवा क्षेत्र में कंपनी का परिचालन एबिटा मार्जिन 20% से अधिक बना हुआ है।  

प्रबंधन का ध्यान प्रमुख व्यावसायिक प्रदर्शन मानकों के रूप में लाभप्रदता और नकदी सृजन में सुधार करने पर केंद्रित है। कंपनी 687 करोड़ रुपये की नकदी के साथ ऋण मुक्त कंपनी बनी हुई है। 35.5% आरओसीई और 34.6% आरओई(वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के वार्षिक वित्तीय आधार पर) के साथ व्यवसाय की एसेट लाइट प्रकृति के मुताबिक कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए मजबूत रिटर्न अर्जित करने में सफल रही है। 

कंपनी के प्रदर्शन पर बीएलएस इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा कि हमने इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में भी अपनी विकास गति को जारी रखा है। कंपनी का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *