राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने खरीदा 740 करोड़ में दो ऑफिस की जगह
मुंबई- दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कंपनी Kinnteisto LLP ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और चांदीवली एरिया में 740 करोड़ रुपये में दो ऑफिस स्पेस खरीदे हैं। यह दोनों ऑफिस कुल 1.94 लाख वर्ग फुट से अधिक एरिया में फैला हुए हैं।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत में यह सबसे बड़ी कमर्शियल डील में से एक हैं। रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने बीकेसी में करीब 601 करोड़ रुपये में 1.26 लाख वर्ग फुट में प्रॉपर्टी खरीदी है। इस प्रॉपर्टी में 124 से अधिक पार्किंग स्लॉट मौजूद है और इसे वाधवा ग्रुप होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है।
वहीं चांदीवली एरिया में ऑफिस स्पेस कनकिया स्पेस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा गया है। यह प्रॉपर्टी 68,195 वर्ग फुट में फैली हुई है। चांदीवली में स्थित प्रॉपर्टी की डील 137.99 करोड़ रुपये में हुई है। इस प्रॉपर्टी में एक साथ 110 कारों की पार्किंग की सुविधा मौजूद है। जानकारी के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने दोनों ही प्रॉपर्टी डील अक्टूबर 2023 में की है।
रेखा झुनझुनवाला ने कहा कि इन दोनों ही ऑफिस स्पेस परिवार के लिए लंबी अवधि में निवेश के उद्देश्य से खरीदा गया है। बता दें कि Kinnteisto LLP भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कंपनी है। अगस्त 2022 को 62 वर्ष की उम्र में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था।