इक्विटी फंड में निवेश 42 फीसदी बढ़कर 19,957 करोड़, स्मॉल कैप में 4,495 करोड़
मुंबई- -शेयर बाजार की उठापटक के बीच भी निवेशकों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है। अक्तूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 19,957 करोड़ रुपये का निवेश आया है। सितंबर के 14,091 करोड़ की तुलना में यह 42 फीसदी अधिक है। ज्यादातर निवेश स्मॉल कैप फंडों में आया है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में इक्विटी फंड में 20,245 करोड़ रुपये का निवेश आया था। अक्तूबर में लगातार 32वें महीने इक्विटी फंड में निवेश हुआ है। सबसे ज्यादा निवेश स्मॉल कैप में आया है जो 4,495 करोड़ रुपये रहा है। थिमेटिक फंड में 3,896 करोड़ का निवेश आया है। इक्विटी के अलावा डेट केंद्रित योजनाओं में 42,634 करोड़ का निवेश आया है।
आंकड़ों के अनुसार अगस्त में डेट फंड से 25,873 करोड़ और सितंबर में 1.01 लाख करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। कुल 44 कंपनियों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) अक्तूबर में 46.71 लाख करोड़ रुपये रहा है जो सितंबर में 46.58 लाख करोड़ रुपये था।