होनासा कंज्यूमर के आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, हुआ भारी घाटा 

मुंबई-दो दिन पहले ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के निवेशकों को गुरूवार के कारोबारी सत्र में बड़ा झटका लगा है। लिस्टिंग के दो दिनों के बाद होनासा कंज्यूमर का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से करीब 8 फीसदी नीचे गिरकर 298.35 रुपये पर जा फिसला। बाजार बंद होने पर स्टॉक 6.33 फीसदी की गिरावट के साथ 302.10 रुपये पर बंद हुआ। यानि आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुआ उन्हें 22 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हो रहा है। 

7 नवंबर 2023 को होनासा कंज्यूमर के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इश्यू प्राइस से महज 6 रुपये ज्यादा प्राइस पर स्टॉक की लिस्टिंग हुई। पहले दिन शेयर स्टॉक बाजार बंद होने पर 337 रुपये पर बंद हुआ। लिस्टिंग के अगले दिन 8 नवंबर को स्टॉक अपने इश्यू प्राइस के करीब 322.50 रुपये पर बंद हुआ। पर लिस्टिंग के दो दिनों बाद स्टॉक 5 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट के साथ इश्यू प्राइस से नीचे जा फिसला है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 1700 करोड़ रुपये जुटाये थे। 

होनासा कंज्यूमर के महंगे आईपीओ प्राइस को लेकर शुरू से सोशल मीडिया में सवाल उठते रहे थे। तब आलोचकों को जवाब देते हुए कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ ने जवाब देते सोशल मीडिया पर लिखा ‘ कर्म किए जा, कमेंट की चिंता मत कर.’ आईपीओ को रिटेल और गैर संस्थागत निवेशकों की ओर से मिले फीके रेस्पांस पर गजल अलघ ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा कि होनासा कंज्यूमर बाजार को जीतने में कामयाब होगा। आईपीओ केवल 7.61 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था तो रिटेल निवेशकों के रिजर्व कोटा केवल 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। और अब होनासा कंज्यूमर के स्टॉक के आईपीओ प्राइस से नीचे फिसलने के बाद ऐसा होता दिख नहीं रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *