इस दिवाली में पांच दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी ये छुट्टियां
मुंबई-दीवाली के अवसर पर बैंक की लंबी छुट्टियां शुरू होने वाली है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आप बैंक से जुड़े काम करने के बारे में सोच रहे हैं तो बैंक जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें। दिवाली के पांच दिन के त्योहार (धनतेरस, छोटी दीवाली, दीवाली, गोवर्धन पूजा भाई दूज आदि) के दौरान बैंक में अवकाश रहेगा।
10 नवंबर (शुक्रवार): वांगला महोत्सव – मेघालय में बैंक बंद रहेगा जबकि 11 नवंबर (दूसरा शनिवार) – छोटी दीवाली 12 नवंबर (रविवार) – दीवाली, 13 नवंबर (सोमवार): त्रिपुरा, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, राजस्थान, यूपी और महाराष्ट्र में गोवर्धन पूजा के पर्व पर बैंक रहेंगे बंद। 14 नवंबर (मंगलवार): दिवाली – गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के बैंकों की रहेगी छुट्टी। 15 नवंबर, 2023 (बुधवार): भाईदूज – सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक रहेंगे बंद।
लगातार बैंक की छुट्टी होने के बाद भी ग्राहक घर बैठे भी अपना काम कर सकते हैं। बैंक कस्टमर्स मनी ट्रांसफर के लिए नेट बैंकिंग, यूपीआई या मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं से घर बैठे अपना काम पूरा कर सकते हैं। कैश ट्रांजैक्शन के लिए कस्टमर्स एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।