अगली दिवाली तक ये शेयर करेंगे मालामाल, देखिए इन शेयरों की पूरी लिस्ट  

मुंबई- दिवाली में शेयर बाजार भी रोशनी के त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए आजकल तेजी के दायरे में नजर आ रहा है जिससे निवेशकों को फेस्टिव बोनस के तौर पर शेयरों में कमाई मिल रही है। ये शेयर आपको एक साल की अवधि में यानी इस दिवाली से लेकर अगर अगली दिवाली तक मालामाल बनाने की क्षमता रखते हैं। इसमें दिग्गजों के साथ मिडकैप स्टॉक्स के भी नाम शामिल हैं. देश के दिग्गज एसबीआई सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स ने ये स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो के लिए चुने हैं। 

इन शेयरों में सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक शेयर की बात है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि यह 1081 रुपये तक जा सकता है। इसमें आपको शानदार मुनाफा मिल सकता है। मारुति सुजुकी का शेयर 12 हजार रुपये पर जा सकता है जिसमें आपको 20 पर्सेंट का मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर को देवेन चौकसी ने भी 12 हजार के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। मारुति ऑटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है।

इसी तरह एसबीआई सिक्योरिटीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर अगली दिवाली तक 9800 रुपये के लेवल तक जा सकता है। पॉलीकैब को 5,877 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। यह कंपनी पॉलीकैब ब्रांड के तहत तारों और केबलों और तेजी से चलने वाले बिजली के सामान एफएमईजी’ प्रोडक्शन और बिक्री के कारोबार से जुड़ी है। 

एसबीआई सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयर को 364 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की बात कही है। यह अभी 345 रुपये पर है। इसमें भी मामूली फायदा मिलने की उम्मीद है। प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर 633 रुपये तक जा सकता है जो अभी 561 रुपये है। इसे भी खरीदने की सलाह है।  

इसी तरह टीटागढ़ रेल को एसबीआई सिक्योरिटीज ने 988 रुपये तक जाने का लक्ष्य रखा है और इसे खरीदने की सलाह दी है। यह अभी 796 रुपये पर है। यानी हर शेयर पर 200 रुपये का मुनाफा मिल सकता है। मिसेज बेक्टर्स के शेयर को 1,358 रुपये पर खरीदने की सलाह है। कंपनी 2020 में 501 रुपये पर लिस्ट हुई थी और तब से यह एक लाख को दो लाख रुपये से ज्यादा बना चुकी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *