ब्रिटेन से भारत आने वाली कारें हो सकती हैं सस्ती, घटेगा आयात टैक्स
मुंबई- ब्रिटेन से आयातित होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के कुछ मॉडल पर भारत सरकार टैक्स कम कर सकती है। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार सौदा के तहत यह फैसला हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से सालाना 80,000 डॉलर से अधिक कीमत वाले आयातित 2,500 इलेक्ट्रिक वाहनों पर 30 फीसदी टैक्स भारत लगा सकता है। वर्तमान में आयातित कारों पर उनके मूल्य के आधार पर 70 से 100 फीसदी के बीच कर लगता है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर टैक्स कम करने की यूके की मांग मुक्त व्यापार बातचीत में कुछ बकाया मुद्दों में से एक है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने के अंत तक समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद की थी, लेकिन अब दिसंबर तक सौदे की घोषणा होने की संभावना नहीं है।
भारत में मध्यम और अमीर खरीदारों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। कारों की ऊंची कीमत, विकल्पों की कमी और चार्जिंग स्टेशनों की कमी से देश में ईवी अपनाने में बाधा आ रही है। पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री केवल 49,800 रही। जबकि कुल 38 लाख से ज्यादा यात्री वाहन बेचे गए थे।
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा की नेक्सॉन है जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है। जर्मन लक्जरी वाहन निर्माता बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज और फॉक्सवैगन की ऑडी भारत में 80,000 डॉलर से ऊपर की इलेक्ट्रिक कारें बेचती हैं।