जेरोधा के प्लेटफॉर्म पर फिर एक बार तकनीकी दिक्कत, निवेशक परेशान
मुंबई- स्टॉक ब्रोकिंग जेरोधा का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म एक बार फिर तकनीकी दिक्कत में आ गया है। सोमवार की सुबह से ही निवेशकों को ऑर्डर में समस्या आ रही थी। निवेशकों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके ऑर्डर नहीं दिख रहे हैं और न ही वे पूरा हो पा रहे हैं। गड़बड़ी के कारण ट्रेडर्स पोजीशन से बाहर नहीं निकल पा रहे, जिससे उनको नुकसान हुआ है। पिछले महीने ही जेरोधा को पीछे छोड़कर ग्रो स्टॉक ब्रोकिंग में पहले स्थान पर आ गया था।
निवेशकों की शिकायत के बाद जेरोधा ने कहा, रुक-रुक कर आ रही समस्या के कारण हमारे कुछ ग्राहक ऑर्डर को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वे ऑर्डर नहीं देख पा रहे हैं। हालांकि, सफल ऑर्डर की स्थिति पेज पर अपडेट की जाती है। होल्डिंग्स और फंड पेज भी लोड नहीं हो रहा है। हम इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भी जेरोधा ग्राहकों को बीएसई शेयरों के मामले में समस्या का सामना करना पड़ा था। इसके कुछ ग्राहकों की निवेश की गई रकम गलत दिख रही थी।