विल्मर में 24 हजार करोड़ रुपये में पूरा हिस्सा बेच सकता है अदाणी समूह
मुंबई-अडाणी ग्रुप अपनी FMCG कंपनी ‘अडाणी विल्मर लिमिटेड’ की 43.97% की पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसके लिए ग्रुप कई मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्स वाली कंपनियों से बात कर रहा है। कंपनी बेचने की डील एक महीने अंदर पूरी हो सकती है। ग्रुप हिस्सेदारी बेचने पर करीब 24 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, अडाणी ग्रुप ने किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
तीन महीने पहले ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज पिछले कुछ महीनों से अडाणी विल्मर’ की हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाश कर रही है। ग्रुप इससे मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने कोर बिजनेस में फोकस करने के लिए करेगा।
हालांकि, अदाणी विल्मर ने इसे अफवाह बताते हुए कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। कंपनी ने कहा कि हम SEBI के नियमों का पालन करते हुए डिस्क्लोजर करते रहे हैं और करते रहेंगे। अडाणी विल्मर लिमिटेड गौतम अडाणी की अडाणी एंटरप्राइजेज और सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड का जॉइंट वेंचर है, जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू करीब ₹41.16 हजार करोड़ है।