इस हफ्ते 9 कंपनियां निवेशकों को देंगी लाभांश, जानिए कौन-कौन हैं कंपनी 

मुंबई- निवेशकों के पास स्टॉक में निवेश करके डिविडेंड का फायदा उठाने का आखिरी मौका बचा हुआ है। 9 ऐसी कंपनियां हैं जो निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। यहां हम आपको ऐसी कंपनियों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जो डिविडेंड का तोहफा देने जा रही हैं। 

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 9 कंपनियों ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इनमें ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने 2.5 रुपये प्रति शेयर, वैभव ग्लोबल ने 1.5 रुपये प्रति शेयर और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने 0.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। वहीं सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने 8 रुपये प्रति शेयर, डीबी कॉर्प ने 2 रुपये प्रति शेयर, मैरिको ने 3 रुपये प्रति शेयर, ओरिएंटल कार्बन ने 7 रुपये प्रति शेयर, सियाराम सिल्क मिल्स ने 4 रुपये प्रति शेयर, सोनाटा सॉफ्टवेयर ने 7 रुपये प्रति शेयर देने जा रही हैं। इन सभी कंपनियों की एक्स डेट 7 नवंबर को पड़ रही है। 

बता दें कि एक्स डेट और रेकॉर्ड डेट किसी भी कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा लेने के लिए एक समयसीमा होती है। रिकॉर्ड डेट की मतलब होता है कि इस दिन जिस भी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड्स में बतौर शेयरधारक लिखा होता है उसे कॉर्पोरेट एक्शन में शामिल किया जाता है। जिस दिन निवेशक शेयर खरीदते या बेचते हैं उसके कम से कम एक दिन बाद ही शेयर ट्रांसफर होते हैं। यानि सिर्फ बोली सफल होने पर ही निवेशक बोनस या डिविडेंड के हकदार नहीं होते, उनका नाम भी तय तारीख तक शेयरधारकों के रूप में दर्ज होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *