इस हफ्ते में चार कंपनियों के आएंगे आईपीओ, 8 शेयरों की होगी लिस्टिंग भी
मुंबई- आईपीओ में पैसा लगा मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते 4 आईपीओ मार्केट में आ रहे हैं। वहीं, 8 शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग भी होगी। इस तरह दिवाली से पहले बाजार में पैसा कमाने के अच्छे मौके बन सकते हैं। इस हफ्ते प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज और एएसके ऑटोमोटिव का आईपीओ भी बाजार में आ रहा है।
ये आईपीओ कुल 1,324 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाएंगे। वहीं, लिस्टिंग की बात करें, तो इस हफ्ते सेलो वर्ल्ड और मामाअर्थ का शेयर भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। एएसके ऑटोमोटिव आईपीओ में 7 नवंबर से 9 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 268 से 282 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। यह आईपीओ 834 करोड़ रुपये का है। एएसके ऑटोमोटिव ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम में एक बड़ी कंपनी है।
दो-पहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम के मार्केट की 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी एएसके के पास है। कंपनी के क्लाइंट्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया शामिल हैं। आईपीओ में 15 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। 17 नवंबर को शेयर डीमैट खाते में क्रेडिट होंगे। इसके बाद 20 नवंबर को एएसके ऑटो के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज आईपीओ निवेशकों के लिए 6 नवंबर को खुल रहा है। इसमें आप 8 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में प्राइस बैंड 752 से 792 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 490 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 नवंबर को होगी।
इस हफ्ते आ रहे 4 आईपीओ में से 2 एसएमई आईपीओ हैं। ये Rox Hi-Tech और Sunrest Lifescience के आईपीओ हैं। ये दोनों आईपीओ 7 से 9 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे। रोक्स हाई-टेक के आईपीओ में प्राइस बैंड 80 से 85 रुपये प्रति शेयर है। इसके जरिए कंपनी 54 करोड़ रुपये जुटाएगी। वहीं, सनरेस्ट लाइफसाइंसेस के आईपीओ में प्राइस बैंड 84 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके जरिए कंपनी 10.85 करोड़ रुपये जुटाएगी।
इस हफ्ते 8 शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होगी। सेलो वर्ल्ड के शेयर 6 नवंबर को लिस्ट होंगे। इसके बाद मामाअर्थ के शेयर 10 नवंबर को लिस्ट होंगे। इस आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर को होगा। केके शाह हॉस्पिटल का शेयर 8 नवंबर को लिस्ट होगा। मैत्रेयी मेडिकेयर का शेयर 9 नवंबर को लिस्ट होगा। ट्रांसस्टील सीटिंग टेक्नोलॉजी का शेयर भी 9 नवंबर को लिस्ट होगा। Vrundavan Plantation का शेयर 9 नवंबर को लिस्ट होगा। इसके बाद Mish Designs का शेयर 10 नवंबर को और SAR Televenture का शेयर 8 नवंबर को लिस्ट होगा।