पैरागान फाइन के शेयर ने महज 6 दिन में एक लाख को बनाया दो लाख रुपये  

मुंबई- केमिकल कंपनी पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी केमिकल्स के शेयरों में दांव लगाने निवेशकों की चांदी हो गई है। कंपनी के शेयरों की नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त एंट्री हुई है। कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन दोगुने से ज्यादा का मुनाफा हुआ है।  

आईपीओ के तहत 100 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। NSE SME पर इसकी 225 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 125 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। कंपनी आईपीओ को निवेशकों ने हाथो-हाथ लिया था, यही कारण रहा कि ओवरऑल यह 205 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। 

हालांकि बाद में मुनाफा वसूली से इसमें गिरावट आई और यह शेयर मामूली  टूटकर 213.75 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया है यानी कि आईपीओ निवेशको का मुनाफा घटकर करीब 113.75 फीसदी रह गया है। लेकिन फिर भी निवेशक मुनाफे में ही हैं। 

निवेशकों ने आईपीओ में रुचि दिखाई थी, पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी का 51.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 से 30 अक्टूबर के बीच खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 205.74 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 81.38 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 419.46 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 185.28 गुना भरा था। 

पैरागॉन फाइन एंड स्पेशल्टी कंपनी फार्मा, एग्रीकल्चर, कॉस्मेटिक्स, पिगमेंट और डाई के इंटरमीडिएट्स बनाती है। जिसका गुजरात में प्लांट है। वित्तीय सेहत देखें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की शुद्ध मुनाफा 9.89 करोड़ रुपये पर रहा। इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 3.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *