हाउसिंग डॉट कॉम फिनटेक स्टार्टअप ईजीलोन में करेगा निवेश 

मुंबई- भारत के अग्रणी डिजिटल रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म हाउसिंग डॉटकॉम ने ईजीलोन में रणनीतिक निवेश करने का फैसला किया है। ईजीलोन होम लोन के पूरे सफर का डिजिटलीकरण करने पर केंद्रित एक फिनटेक स्टार्टअप है। हालांकि, निवेश की गई राशि के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है,  

आरईए इंडिया के स्वामित्व वाले Housing.com भारतीय डिजिटल रियल एस्टेट मार्केट में लीडर के तौर पर उभरकर सामने आया है। आरईए इंडिया प्रापटाइगर डॉटकॉम और मकान डॉटकॉम को भी नियंत्रित करता है। प्रमोद कठूरिया ने 2021 में ईजीलोन की शुरुआत की थी। 

यह एक डिजिटल होम लोन मार्केटप्लेस है। ब्रोकर्स और डेवलपर्स के मजबूत नेटवर्क तक ऋण उत्पादों की पहुंच का विस्तार करते हुए इस साझेदारी का मकसद हाउसिंग डॉटकॉम की डिजिटल मौजूदगी का लाभ उठाना है। हाउसिंग डॉटकॉम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने कहा, ईजीलोन के साथ यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल रियल एस्टेट क्षेत्र के भीतर मार्गेज एक आर्गेनिक विस्तार है जो ग्राहकों की उस बड़ी संख्या से प्रेरित है जिसे हमने अपने प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *