रेलवे और बसों के लाउंज पर भी क्रेडिट कार्ड के ऑफर का ले सकते हैं लाभ
मुंबई- दिवाली त्योहार के बीच एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक नया क्रेडिट कार्ड जारी किया है। इक्सिगो के साथ मिल कर उतारे गए इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड से ट्रेन और बस में सफर करने वालों को विशेष लाभ होगा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जो इक्सिगो को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किया है, वह ट्रेन और बस में सफर करने वालों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। इक्सिगो प्लेटफार्म पर इस कार्ड के जरिए रेलवे टिकट कटाने वालों को बुकिंग के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं देना होगा। यही नहीं, यदि इससे फ्लाइट या बस का टिकट बुक कराते हैं तो किराये में अलग से 10 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा।
अधिकतर क्रेडिट कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज के फ्री एक्सेस की सुविधा मिलती है। इस कार्ड को ट्रेन में सफर करने वालों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है, इसलिए इसमें रेलवे स्टेशन पर स्थित लाउंज में फ्री एक्सेस की सुविधा दी गई है। इस कार्ड पर हर कैलेंडर इयर में 8 बार रेलवे स्टेशनों पर फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी। यही नहीं, कार्ड धारकों को साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में भी एक्सेस की सुविधा मिलेगी।
ग्राहकों को साल में एक बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की भी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के लिए कोई खर्च की सीमा भी तय नहीं की गई है। मतलब कि यदि आपके पास क्रडिट कार्ड है तो आपको यह सुविधा मिलेगी।
इस क्रेडिट कार्ड से रेल टिकट बुक कराने, बस टिकट बुक कराने या ऑनलाइन शॉपिंग करने पर विशेष रिवार्ड प्वाइंट की व्यवस्था है। ग्राहक इससे जितने पैसे करेंगे, उसमें हर 200 रुपये पर 20 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। ऑफलाइन खर्च करने पर हर 200 रुपये पर 10 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे। कार्ड लेने वालों को जुड़ते ही 1000 रिवार्डप्वइंट और 1000 रुपये के बराबर इक्सिगो मनी भी क्रेडिट किया जाएगा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक इक्सिगो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ग्राहकों को पहले साल 999 रुपये का फीस और इस पर देय जीएसटी चुकाना होगा। यिद कोई ग्राहक कार्ड लेने के 30 दिन के भीतर 1000 रुपये खर्च करता है तो उनका यह फीस भी माफ कर दिया जाएगा। इस कार्ड का वार्षिक शुल्क भी 999 रुपये और जीएसटी है।