डेटा सेंटर में होगा 45,000 करोड़ निवेश, 5जी से ग्राहकों में ज्यादा खपत
मुंबई- डेटा सेंटर उद्योग में वित्त वर्ष 2026 तक 45,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस दौरान डेटा सेंटर का आकार 1,700 मेगावाट तक पहुंच सकता है जो मार्च, 2023 में 780 मेगावाट था। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि ज्यादा निवेश डेटा और भंडारण की मांग पर होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, एक तिहाई निवेश मुंबई में होगा, जबकि बाकी निवेश राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में होगा। यह निवेश अच्छी तरह से स्थापित घरेलू और वैश्विक डेटा केंद्र ऑपरेटरों, निजी इक्विटी फर्मों, दूरसंचार, रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से आएगा। बड़ी कंपनियां क्लाउड सोल्यूशंस को बढ़ा रही हैं। इससे डेटा सेंटर की मांग बढ़ेगी।
डेटा का उपयोग बढ़ने और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लागू होने से रिटेल डेटा खपत तेजी से बढ़ रहा है। क्रिसिल ने कहा, मोबाइल डेटा पिछले पांच वर्षों में सालाना 45 फीसदी की दर से बढ़ा है। 5जी के लॉन्च होने से रिटेल ग्राहकों में डेटा की खपत और तेजी से बढ़ी है। इससे डाटा के भंडारण की जरूरत ज्यादा होगी।