यूपीआई से रिकॉर्ड 17.16 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन, वॉल्यूम 11 अरब पार
मुंबई- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से अक्तूबर में रिकॉर्ड 17.16 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। एक साल पहले समान महीने के 12.12 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 42 फीसदी अधिक है। सितंबर के मुकाबले यह 9 फीसदी ज्यादा है। संख्या के लिहाज से कुल 11.41 अरब लेनदेन हुए जो सितंबर से 8 फीसदी अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर, 2022 के मुकाबले यूपीआई के लेनदेन की संख्या 56% बढ़कर 11.41 अरब हो गई। जानकारों का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल लेनदेन के लिए यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए मूल्य और संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रही है। अक्तूबर में आईएमपीएस से लेनदेन बढ़कर 49.3 करोड़ और मूल्य के लिहाज से यह 5.38 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान अवधि की तुलना में वॉल्यूम में 2% और मूल्य में 15% की वृद्धि हुई।
अक्तूबर में फास्टटैग लेनदेन का वॉल्यूम सात फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रहा और मूल्य के लिहाज से यह 5,539 करोड़ रुपये था। सितंबर की तुलना में यह 9% ज्यादा है। पिछले साल के इसी महीने की तुलना में वॉल्यूम 13% और मूल्य में 24% की तेजी रही।