मेटामास्क का संपत्ति को चोरी से बचाने प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट लॉन्च
मुंबई- दुनिया के प्रमुख सेल्फ कस्टडी वेब3 प्लेटफॉर्म मेटामास्क ने मेटामास्क एक्सटेंशन में प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। मेटामास्क, दुनिया का अग्रणी सेल्फ-कस्टडी वेब3 प्लेटफॉर्म है, जिसे प्रमुख वेब3 सुरक्षा प्रदाता कंपनी कंसेंसिस और ब्लॉक्ड ने डेवलप किया है। यह नया फीचर यूजर्स की निजता को सुरक्षित करते हुए मेटामास्क को सिक्योरिटी अलर्ट को एकीकृत करने, फर्जी लेनदेन को सक्रिय रूप से रोकने, यूजर्स को स्कैम, फ़िशिंग और हैक से बचाने वाला पहला सेल्फ-कस्टडी वेब3 वॉलेट बनाता है।
मेटामास्क और ब्लॉकेड का अनुमान है कि ये प्राइवेसी-प्रिजर्विंग सिक्योरिटी अलर्ट्स अरबों रूपये की संपत्ति की चोरी को रोक सकते हैं। ये नए फीचर्स वैश्विक स्तर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इसे आधिकारिक रूप से 31 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मेटामास्क प्रयोगात्मक सेटिंग के तहत इसे ऑप्ट-इन करने की क्षमता होगी। मेटामास्क मोबाइल एप पर यह सुविधा नवंबर के अंत में शुरू होगी। 2024 की पहली तिमाही तक, यह नई सुविधा मूल रूप से वॉलेट में एकीकृत और चालू हो जाएगी और इसे मेटामास्क के 100 फीसदी यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।
अधिकांश वेब3 वॉलेट सिक्योरिटी अलर्ट मुहैया कराने के लिए जरूरी सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूजर्स के लेनदेन डेटा को थर्ड पार्टी के साथ साझा करते हैं। इसके विपरीत, मेटामास्क और ब्लॉकएड ने एक अनोखे प्राइवेसी-प्रिजर्विंग मॉड्यूल का निर्माण किया है, जो प्रत्येक लेनदेन की नकल करते हुए किसी भी लेनदेन की जानकारी और सिग्नेचर को किसी अन्य पार्टी के साथ साझा किए जाने की जरूरत को खत्म कर देता है।
मेटामास्क के सह-संस्थापक और कंसेंसिस के चीफ इथॉस ऑफिसर डैन फिनले ने कहा, “इस मूल निजता को सुरक्षित रखने वाले सिक्योरिटी अलर्ट्स के साथ मेटामास्क न केवल यूजर सुरक्षा में बढ़ोतरी कर रहा है, बल्कि वेब3 ईकोसिस्टम में निजता सुरक्षा के मामले में नए मानकों का निर्माण कर रहा है। गोपनीयता वेब3 का बुनियादी मूल्य है और उपयोग बढ़ाने के लिए इसके साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। बल्कि इस क्षेत्र को सुधारने के लिए यह सॉल्यूशन को विकसित किए जाने के मामले में राह दिखाने वाला होना चाहिए।