देश भर में आसानी से पहुंचेगा बीमा, उच्च स्तरीय पैनल का गठन
नई दिल्ली। बीमा नियामक इरडाई ने देश भर में बीमा उत्पादों को आसानी से पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके लिए उसने बैंकों के साथ भागीदारी बढ़ाने के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया है। बड़े नेटवर्क के बावजूद कॉरपोरेट एजेंटों के रूप में बैंकों का योगदान 2022-23 में गैर-जीवन प्रीमियम का 5.93 प्रतिशत और जीवन बीमा के नए व्यवसाय प्रीमियम का केवल 17.44 प्रतिशत था।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने कहा, बैंकों के पास बीमा एजेंट के रूप में बीमा वितरण के लिए एक अलग कंपनी बनाने का विकल्प है। लेकिन बैंकों ने इस तरह का प्रयोग नहीं किया है। एक सर्कुलर में इसने कहा, अंतिम छोर तक पहुंचने और देश के कोने-कोने तक बीमा उत्पाद उपलब्ध कराने का एक तरीका विशाल बैंक शाखा नेटवर्क है। पैनल इस मॉडल में अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं की भी जांच करेगा और नियामक जरूरतों में संशोधन का सुझाव देगा।