अक्तूबर में सोने की कीमतों में 7 प्रतिशत से ज्यादा की रही तेजी
मुंबई- सोना के लिए अक्टूबर का महीना शानदार रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में पिछले महीने 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। पिछले 6 महीने यानी मार्च 2023 के बाद किसी एक महीने में गोल्ड के लिए यह सबसे बड़ी तेजी है। इजरायल पर हमास के हमले से ठीक एक दिन पहले यानी 6 अक्टूबर को इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1,809.50 डॉलर प्रति औंस के अपने 7 महीने के निचले स्तर तक चला गया था। जो पिछले सप्ताह शुक्रवार को बढ़कर 5 महीने के ऊपरी स्तर 2,009.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
पिछले महीने के अंत में सोना 24 कैरेट (999) 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। जबकि महीने की शुरुआत में यह 56,500 के स्तर पर था। डॉलर इंडेक्स और यूएस बॉन्ड यील्ड के ऊपरी स्तर पर बने रहने के बावजूद गोल्ड में मौजूदा बढ़त की वजह इजरायल और हमास के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर येलो मेटल की मांग में आई तेजी है। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की लगातार की जा रही खरीदारी ने भी कीमतों को एक हद तक सपोर्ट किया है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान केंद्रीय बैंकों की तरफ से नेट 337.1 टन सोने की खरीद की गई। तीसरी तिमाही के दौरान सोने की खरीदारी का यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले तीसरी तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी केंद्रीय बैंकों की तरफ से पिछले कैलेंडर ईयर (2022) के दौरान की गई थी। पिछले कैलेंडर ईयर की समान तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 459 टन नेट सोने की खरीद की गई थी। यदि साल के कुल 9 महीनों की बात करें तो इस दौरान केंद्रीय बैंकों की खरीद बढ़कर 800 टन तक जा पहुंची है।
सितंबर तिमाही में सबसे ज्यादा खरीदारी चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की तरफ से की गई। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इस दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 78 टन का इजाफा किया जबकि साल के 9 महीनों में 181 टन की बढ़ोतरी की गई। सितंबर के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व 2,192 टन दर्ज किया गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 4 फीसदी है। दूसरे नंबर पर रहा पोलैंड का केंद्रीय बैंक। नैशनल बैंक ऑफ पोलैंड की तरफ से सितंबर तिमाही के दौरान नेट 57 टन सोने की खरीदारी की गई।
पिछली तिमाही के दौरान नैशनल बैंक ऑफ पोलैंड ने 48 टन सोने की खरीदारी की थी। इस तरह से साल के पहले 9 महीनों के दौरान पोलैंड के केंद्रीय बैंक की खरीदारी बढ़कर 105 टन तक जा पहुंची है। तुर्किये के केंद्रीय बैंक ने 39 टन सोने की खरीदारी की। आरबीआई ने सितंबर तिमाही में 9.21 टन सोने की खरीद की गई। पहली और दूसरी तिमाही के दौरान क्रमश: 7.27 और 2.80 टन सोने की खरीद की गई थी।