आरबीआई की कड़ाई का असर, बॉब डिजिटल कारोबार प्रमुख का इस्तीफा
मुंबई- बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल उधारी कारोबार के प्रमुख अखिल गुप्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले महीने ही तमाम गड़बड़ियों के सामने आने के बाद बैंक के बॉब वर्ल्ड एप पर नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक लगा दी थी। इसके बाद बैंक ने इस मामले में 11 सहायक महाप्रबंधकों (एजीएम) सहित कुल 60 लोगों को निकाल दिया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि अखिल गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह शीतल वेंकटेशमूर्ति को डिजिटल चैनल कारोबार और परिचालन का प्रमुख बनाया गया है। 10 अक्तूबर को आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा को नए ग्राहकों को मोबाइल एप से जोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था। आरबीआई ने कहा था कि ग्राहकों को जोड़ने के मामले में उसके पास सुपरवाइजरी संबंधी शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है।