मुकेश अंबानी को 400 करोड़ की फरौती की धमकी, 58 सीआरपीएफ जवान तैनात 

मुंबई- देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को लगातार धमकियां मिल रही है। बीते चार दिनों में उन्हें तीन बार धमकियां मिल चुकी है। पहले 20 करोड़, फिर 200 और अब 400 करोड़ की फरौती की धमकी मिली है। हालांकि ये पहले मौका नहीं है। 87 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को पहले भी इस तरह की धमकियां मिलती रही है। कभी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर के बाहर स्कॉपियो मिलने की घटना सामने आई तो कभी फिरौती के लिए ईमेल आए, लेकिन अंबानी की अभेद्य सुरक्षा के कारण कोई आसपास भी भटक नहीं पाया। 

देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी म‍िली है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि उनकी सुरक्षा में हाई लेवल स‍िक्‍योर‍िटी तैनात है। मुकेश अंबानी को Z+ स‍िक्‍योर‍िटी मिली हुई है। उनकी सुरक्षा में कमांडो से लेकर सीआरपीएफ के जवान तैनात है। विदेशी हथियार से लैस कमांडो मुकेश अंबानी की सुरक्षा करते हैं। 

अंबानी की सिक्योंरिटी में 10 से ज्‍यादा एनएसजी कमांडो, मुंबई पुलिस अध‍िकारी और 58 के करीब सीआरपीएफ के जवान तैनात है। इन जवानों के पास जर्मनी में तैयार की गई हेकलर एंड कोच जैसे मशीन गन है। बुलेट प्रूफ गाड़ियां हैं। मुकेश अंबानी को केंद्र सरकार की ओर से जेड पलस सिक्योरिटी मिली हुई है। साल 2023 से ही उन्हें ये सुरक्षा मिली हुई है। सरकार की ओर से मिली सिक्योरिटी के अलावा उनकी सुरक्षा में 15 से 20 पर्सनल स‍िक्‍योर‍िटी गार्ड भी तैनात रहते है। 

मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख का खर्च आता है। ये खर्च मुकेश अंबानी खुद उठाते हैं। अधिकांश मामलों में सुरक्षा का खर्च सरकार उठाती है, लेकिन अंबानी सरकार से मिली जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाते हैं। साल 2013 में आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी, जिसके बाद से उन्हें सरकार की ओर से सुरक्षा मिली हुई है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *