होनासा कंज्यूमर का आईपीओ खुला, 308-324 रुपये में खरीद सकते हैं शेयर 

मुंबई- ममाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का 1,701 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। होनासा कंज्यूमर के आईपीओ में निवेशक 2 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी के आईपीओ में 365 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी करना और 1,336 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। 

ओएफएस में शेयर पेश करने वालों में प्रमोटर वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ, और फायरसाइड वेंचर्स फंड, सोफिना, स्टेलारिस, कुणाल बहल, रोहित कुमार बंसल, ऋषभ हर्ष मारीवाला और अभिनेता शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जैसे निवेशक शामिल हैं। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 308-324 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। 

कंपनी के फाइनेंशियल परफॉरमेंस, रिस्क और अन्य अवसरों को ध्यान में रखते हुए बाजार विशषज्ञों का मिला-जुला रिस्पांस है। कुछ एनालिस्ट्स ने इस आईपीए में लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश करने की सलाह दी है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 7 रुपये यानी 2.16 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। कंपनी की स्थापना 2016 में वरुण और ग़ज़ल अलघ द्वारा की गई थी। जनवरी 2022 में टॉप कैपिटलिस्ट फर्म सिकोइया कैपिटल के नेतृत्व में 1.2 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 52 मिलियन डॉलर जुटाए जाने पर फर्म को यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *