महंगी बोतलों में मिल रही है नकली शराब, बरामद हुई शराब की बोतलें
मुंबई-दिल्ली, गाजियाबाद और फरीदाबाद में चल रहे महंगी शराब के रैकेट को सुनकर। महंगी बॉटल्स में लोगों को सस्ती शराब भरकर पिलाई जा रही है। मुनाफा कमाने के लिए महंगी स्कॉच बोतल में सस्ती दारू को भरकर बेचा जा रहा है, लेकिन ये हो रहा है इतनी चालाकी से किसी को शक भी नहीं हो रहा।
दिल्ली एनसीआर में बड़े लेवल पर ये खेल खेला जा रहा है। एक दो नहीं कई लोग इस खेल का हिस्सा है। सिर्फ लिकर शॉप में ही नहीं बल्कि बार, क्लब्स में भी महंगी स्कॉच के नाम पर सस्ती शराब लोगों को परोसी जा रही है। इसी साल अप्रैल में फरीदाबाद में चरण सिंह नाम के एक शख्स के बेसमेंट में रेड हुई। वहां से महंगी शराब की कई बोटल्स बरामद हुई जिनमें विदेशी बोटल्स के साथ साथ देश की सबसे महंगी विस्की की बोटल्स भी शामिल थीं। इसके अलावा वहां से बोतल के ढक्कन, कोर्क, लेबल, और दूसरा सामान भी बरामद हुआ जिससे नई बोटल तैयार की जा सकती हैं।
कबाड़ी वाले से महंगी स्कॉच की बोटल को 300 रुपये में खरीदा जाता है। इस महंगी बोतल का ढक्कन 50 रुपये में तैयार होता होता है। इसके बाद असली शराब की तरह लेबल तैयार किया जाता है जिसकी कॉस्ट पड़ती है 50 रुपये। अब जब महंगी बोतल पूरी तरह से तैयार हो जाती है तो सीरिंज की मदद से इसमें सस्ती शराब भर दी जाती है।
सस्ती शराब की कीमत पड़ती है करीब 350 रुपये। यानी इस पूरी बोतल को बनाने की कीमत 750 रुपये। स्कॉच की कोई भी बोतल करीब 3000 रुपये कम नहीं पड़ती, लेकिन ये लोग उसी बोटल को नकली शराब भरकर 750 रुपये में तैयार कर लेते हैं। जो बोटल आमतौर पर 3000 रुपये की मिलती है, ये उन्हीं बोटल को डिस्काउंट पर लोगों को 2000 रुपये तक में बेच देते हैं। लोगों को लगता है कि उन्हें एक हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।