ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ तीन नवंबर से, 60 रुपये में खरीदें शेयर

मुंबई- ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 3 नवंबर को खुलेगा। रिटेल निवेशक 7 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 9 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। इस IPO के जरिए कंपनी ₹463 करोड़ जुटाना चाहती है।  

कंपनी ₹390 के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ₹72.30 के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे। आईपीओ में मूल्य दायरा 57 से 60 रुपये है। रिटेल निवेशक को 250 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। । यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹60 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹15,000 लगाने होंगे।  

रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 3250 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹195,000 खर्च करने होंगे। बैंक ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। 1992 में स्थापित हुए 

ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्य उद्देश्य रूलर और सेमी-अर्बन कस्टमर्स को लोन देना है। बैंक माइक्रो लोन, रीटेल लोन, MSME लोन, एग्रीकल्चर सहित अन्य प्रकार के लोन देता है। मार्च 2023 तक बैंक के पास 700 आउटलेट, 743 कस्टमर सर्विस सेंटर, 20 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट और 481 बिजनेस फैसिलिटेटर्स का नेटवर्क है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *