एयरटेल को 1,341 करोड़ मुनाफा, प्रति ग्राहक कमाई रिकॉर्ड 200 रुपये के पार 

मुंबई-भारत की दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 37.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। शुद्ध मुनाफा दूसरी तिमाही में घटकर 1,341 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 2145 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में एयरटेल का रेवेन्यू 7.3 प्रतिशत बढ़कर 37,044 करोड़ रुपये हो गया है। 

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 34,526.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त किया था। सितंबर तिमाही में एयरटेल की शुद्ध आय (एक्सेप्सनल आइटम्स से पहले) बढ़कर 2,960 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 44.2 प्रतिशत का इजाफा है। भारत के दूसरे सबसे बड़े वायरलेस ऑपरेटर, भारती ने वन टाइम चार्ज के कारण उम्मीद से कम तिमाही मुनाफा कमाया।  

रिपोर्ट ने बताया कि अरबपति सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी की नेट इनकम 30 सितंबर को तिमाही में 38% गिरकर 1340 करोड़ रुपये हो गई। यह ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण में विश्लेषकों द्वारा अनुमानित औसत 3205 करोड़ रुपये के मुनाफे के आधे से भी कम था। इसमें एकमुश्त 15.7 अरब रुपए का नुकसान हुआ। 

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कहा कि इस तिमाही में फिर से कंपनी ने सॉलिड रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर मार्जिन दर्ज किया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे भारत के राजस्व में तेजी जारी है और तिमाही दर तिमाही 2.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, हमारा कंसोलिडेट रेवेन्यू नाइजीरियन नायरा के डिवैल्युएशन से प्रभावित हुआ है। 

बता दें कि एयरटेल ने पिछले महीने कहा था कि उसके पास 5G सर्विस के लिए 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि, विट्ठल ने कहा कि कंपनी ने 77 लाख नए 4G/5G सब्सक्राइब और जोड़े हैं। अगर 5G यूजर्स की संख्या के बारे में बात की जाए तो रिलायंस जियो ने एयरटेल को पीछे छोड़ हुआ है। जियो के पास 7 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स हैं। एयरटेल का खर्च भी 3.5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इसकी वजह ज्यादा नेटवर्क ऑपरेटिंग और मार्केटिंग खर्च बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *