करवा चौथ पर हो रही खरीदारी, यहां मिल रहे हैं गिफ्ट पर भारी डिस्काउंट
मुंबई- इस बार करवा चौथ 1 नवंबर को मनाई जाएगी। सुहागिनों के लिए यह बेहद खास पर्व होता है। महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं। करवा चौथ पर पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट भी देते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ मन बना रहे हैं, जुलरी एक अच्छा विकल्प है। कई जुलरी ब्रांड करवा चौथ पर अपने कस्टमर्स को स्पेशल डिस्काउंट दे रहे हैं। आप अपनी पत्नी को गिफ्ट देने के लिए डिस्काउंट पर ये प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
मनोहर लाल ज्वैलर्स फेस्टिव सीजन में कई ऑफर्स लेकर आया है। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक के लिए यह फेस्टिव ऑफर दे रहा है। इस दौरान पोल्की और डायमंड जुलरी पर मेकिंग चार्जेज में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम जुलरी पर मेकिंग चार्जेज में 25 फीसदी छूट दी जा रही है। इसके अलावा ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर 100 फीसदी छूट है। यह ज्वैलर 30 और 31 अक्टूबर को ग्राहकों को करवा चौथ कॉम्प्लिमेंट्री मेहंदी दे रहा है।
द बैंकस्ट्रीट ज्वैलर्स भी अपने ग्राहकों से डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। एक विज्ञापन में ज्वैलर ने बताया कि 22 कैरेट 916 हॉलमार्क्ड जुलरी के लिए गोल्ड रेट 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ज्वैलर सभी गोल्ड जुलरी पर सिर्फ 5 फीसदी मेकिंग चार्जेज ले रहा है। वहीं, डायमंड और पोल्की जुलरी पर 50% ऑफ है। इसके अलावा नेचुरल डायमंड आईजीआई और जीआईए सर्टिफाइड
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स भी कई आकर्षक ऑफर्स लेकर आया है। यहां आपको गोल्ड जुलरी पर हर 30,000 रुपये की खरीदारी पर एक 100 मिलीग्राम का सोने का सिक्का मिलेगा। डायमंड वैल्यू पर 30 फीसदी तक की छूट है। जेमस्टोन और पोल्की जुलरी पर मेकिंग चार्जेज में 30 फीसदी तक की छूट है। यह ऑफर 19 नवंबर तक वैध है।
इस त्योहारों के लिए महिला-पुरूष जम कर खरीदारी कर रहे हैं। इस साल बाजारों में पिछले साल के मुकाबले रौनक भी ज्यादा दिखाई दे रही है। कारोबारियों का कहना है कि इस साल करवा चौथ त्योहार पर देश भर में करीब 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहीं करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की बिक्री होने वाली है। यदि ऐसा हुआ तो इस अवसर पर बिक्री के पुराने सारे रिकार्ड टूट जाएंगे।