दिहाड़ी कामगारों के लिए बिग बास्केट सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म, ओला फिसड्डी
मुंबई- दिहाड़ी कामगारों के लिए टाटा समूह का बिग बास्केट सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। ओला और पोर्टर को डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म पर गिग श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में सबसे कम स्कोर मिला है। फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स की रिपोर्ट में कुल 12 प्लेटफार्मों के मूल्यांकन में यह बात सामने आई है।
इस रिपोर्ट में जिन 12 डिजिटल प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है, उसमें अमेजन फ्लेक्स, बिग बास्केट, ब्लू स्मार्ट, डूंजो, फ्लिपकार्ट, ओला, पोर्टर, स्विगी, उबर, अर्बन कंपनी, जेप्टो और जोमैटो शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, इस साल किसी भी प्लेटफॉर्म ने दस अंकों में से छह से अधिक अंक हासिल नहीं किए। किसी ने भी पांच सिद्धांतों में सभी पहले अंक हासिल नहीं किए।
बिगबास्केट ने 10 में से सबसे अधिक छह अंक प्राप्त किए। ब्लूस्मार्ट, स्विगी, अर्बन कंपनी और जोमैटो ने 10 में से पांच-पांच अंक प्राप्त किए। जेप्टो को 10 में से चार, फ्लिपकार्ट को तीन, अमेजन फ्लेक्स को दो, डूंजो और उबर को एक-एक अंक प्राप्त हुए। ओला और पोर्टर को शून्य अंक मिले। फेयरवर्क ने पांच सिद्धांतों के आधार पर प्लेटफार्मों का मूल्यांकन किया। इसमें उचित वेतन, शर्तें, अनुबंध, निष्पक्ष प्रबंधन और उचित प्रतिनिधित्व शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिगबास्केट, फ्लिपकार्ट और अर्बन कंपनी न्यूनतम वेतन नीति लागू करने वाले एकमात्र प्लेटफॉर्म थे। इन सभी ने यह सुनिश्चित किया कि उनके सभी कर्मचारी काम से संबंधित लागतों को शामिल करने के बाद कम से कम प्रति घंटा स्थानीय न्यूनतम वेतन अर्जित करें। फेयरवर्क इंडिया टीम का नेतृत्व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से सेंटर फॉर आईटी एंड पब्लिक पॉलिसी, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बंगलूरू ने किया था।