150 रुपये के पार जा सकती हैं प्याज की कीमतें, बिक रही है 80 रुपये किलो 

मुंबई- टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं। देशभर में प्याज के भाव बढ़ रहे हैं। कई जगह तो प्याज 100 रुपये किलो तक में बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कीमत 80 रुपये पर पहुंच गई है और कभी भी यह 100 रुपये प्रति किलो को टच कर सकती है। फेस्टिव सीजन में प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से ऐसे लग रहा है, जैसे दिवाली से पहले ग्राहकों पर प्याज बम फूट गया हो। आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

सरकार की तरफ से मजबूत प्रयास नहीं किये गए तो प्याज की कीमतें आने वाले दिनों में 150 रुपये प्रति किलो को पार कर सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर प्याज की रिटेल कीमत शतक लगा चुकी है। दिल्ली में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्याज करीब 70 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं, लोकल वेंडर 80 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बेच रहे हैं। गाजीपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता के अनुसार सप्लाई में कमी को पूरा नहीं किया गया, तो कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार चली जाएंगी। 

नोएडा में प्याज का भाव 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। नोएडा सेक्टर 88 की थोक मंडी में प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलो है। वहीं, रिटेल में यह 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। गाजियाबाद की बात करें, तो यहां भाव 70-80 रुपये प्रति किलो हैं। एक हफ्ते पहले कीमत 30-35 रुपये किलो थी। सप्लाई की कमी के चलते प्याज के भाव बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में दिल्ली से पहले जितना प्याज नहीं आ रहा है। 

व्यापारियों का कहना है कि मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े महानगरों में प्याज की सप्लाई बढ़ी है। अनियमित सप्लाई के चलते प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। आजादपुर मंडी में आढ़ती राजेंद्र शर्मा के अनुसार, सामान्य दिनों में मंडी में 1200 से 1500 टन प्याज की आवक होती है। यह अभी घटकर 1000 से 1100 टन के करीब रह गई है। प्याज की कीमतें बड़ी गिरावट नई खरीफ फसल के मार्केट में आने के बाद ही आएगी। नई फसल के आने में अभी 2 महीने हैं। इसका मतलब है कि प्याज की कीमतों में दिसंबर तक इजाफा रह सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *