एक माह में 12 कंपनियां ला सकती हैं आईपीओ, दो दशक बाद टाटा भी  

नई दिल्ली- सेकंडरी बाजार में पिछले दस दिनों से भारी गिरावट से निवेशकों को जहां 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है, वहीं दूसरी ओर आईपीओ बाजार दिवाली में जबरदस्त तेजी में है। अगले एक माह में करीब एक दर्जन कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं। यह कंपनियां इस गिरते बाजार में भी 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। 

ममाअर्थ ब्रांड चलाने वाली होनासा कंज्यूमर का इश्यू 31 अक्तबूर को खुलकर 2 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 308 से 324 रुपये के भाव पर 1,700 करोड़ रुपये जुटाएगी। सेलो वर्ल्ड का निर्गम 30 अक्तूबर को खुलकर एक नवंबर को बंद होगा। कंपनी 617 से 648 रुपये के भाव पर 1,900 करोड़ रुपये जुटाएगी। जबकि शुक्रवार को बंद हो रहा ब्लू जेट आईपीओ से 329 से 346 रुपये के भाव पर 840 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा। मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहनों के कलपुर्जे की निर्माता एएसके ऑटोमोटिव भी अगले महीने 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ की योजना बना रही है। 

बहुप्रतीक्षित आईपीओ टाटा टेक्नोलॉजीज अगले महीने दूसरे या तीसरे हफ्ते तक बाजार में उतर सकती है। दो दशकों में भारत के सबसे बड़े समूह टाटा समूह का पहला इश्यू है। समूह का आखिरी आईपीओ 2004 में 5,500 करोड़ रुपये का टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का आया था। इसके इश्यू की कीमत 450 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर हो सकती है। ग्रे मार्केट में यह 240 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। बैंकरों का कहना है कि अस्थिर बाजार में भी सही मूल्यांकन पर संस्थागत निवेशकों में आईपीओ का आकर्षण बना हुआ है। 

इस साल में अब तक 36 कंपनियों ने 28,330 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें से केवल दो ही कंपनियां हैं, जिनके शेयर के भाव आईपीओ से नीचे कारोबार कर रहे हैं। चार कंपनियों के शेयरों ने दोगुना का फायदा दिया है। 14 कंपनियों के शेयरों ने 30 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक मुनाफा दिया है। 2022 में 40 कंपनियों ने 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

सेलो वर्ल्ड जहां 1,900 करोड़ जुटाएगी, वहीं टाटा टेक 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। फेडरल फाइनेंशियल 1.400 करोड़, प्रोटीन टेक 1,300 करोड़, डोम्स इंडस्ट्रीज 1,200 करोड़, एएसके ऑटोमोटिव 1,000 करोड़ और जना स्मॉल फाइनेंस 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। फिनकेयर स्माल बैंक 900 करोड़, ब्लू जेट हेल्थकेयर 840 करोड़, फ्लेयर राइटिंग 800 और एसएएफ स्मॉल बैंक 630 करोड़ जुटाएगा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *