इन 18 स्मार्टफोन में बंद हो गए वॉट्सऐप, जानिए कौन कौन से मॉडल हैं  

मुंबई- इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने मंगलवार से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 18 स्मार्टफोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। एंड्रॉयड OS के 4.1 वर्जन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। वॉट्सऐप के अनुसार, यह ऐप अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 5.0 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा। 

वहीं, एपल के iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा KaiOS 2.5.0 और उससे ऊपर वाले फोन पर भी चल सकेगा, जिनमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं। वॉट्सऐप ने जिन कंपनियों के स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद किया, उनमें सेमसंग और एलजी जैसे अन्य बड़े ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इनमें से ज्यादातर फोन्स के ऑपरेटिव सिस्टम काफी पुराने हैं। जो लोग पहले ही अपने स्मार्टफोन्स को अपडेट कर चुके हैं, उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। 

इन फोन में नेक्सस 7, सैमसंग गैलेक्सी नोट, HTC वन, सोनी एक्सपीरिया Z, LG ऑप्टिमस G प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S2, सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस, HTC सेंसेशन, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, सोनी एक्सपीरिया एस2, मोटोरोला जूम, सैमसंग गैलेक्सी टैब 10, आसुस आई पैड ट्रांसफॉर्मर, एसर आईकोनिया टैब A5003, सैमसंग गैलेक्सी S, HTC डिजायर HD, LG ऑप्टिमस 2X व सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3 शामिल हैं।  

अपना सपोर्ट समाप्त करने से पहले, वॉट्सऐप यूजर्स को पहले एक नोटिफिकेशन भेजेगा, जिसमें सूचित किया जाएगा कि डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्टेड नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *