देश में अब सस्ता हो सकता है लैपटॉप, बढ़ सकती है मांग, जानिए कारण 

मुंबई- भारत लैपटॉप और टीवी का एक बड़ा मार्केट है, लेकिन इसमें मेड इन इंडिया की हिस्सेदारी कम है। लेकिन इन दोनों कैटेगरी में थॉमसन अपनी बड़ी हिस्सेदारी चाहती है। SPPL ओन्ड थॉमसन साल 2023 तक टीवी मार्केट में 8 फीसद हिस्सेदारी चाहती है। साथ ही लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग करने जा रही है। इसके लिए एसपीपीएल ने फ्रांस के थॉमसन ब्रांड के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत किया है।

SPPL ब्रांड लाइसेंसी अवनीत ने फ्रांस की थॉमसन ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग मैनेजर सेबेस्टियन कॉम्बोज के साथ एनबीटी से बातचीत की है। जिसके मुताबिक भारत में मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी, कूलर, एसी और वॉशिंग मशीन के साथ ही लैपटॉप को लेकर एक लॉन्ग टर्म साझेदारी की गई है। अवनीत अगले साल तक सस्ता लैपटॉप लॉन्च करने जा रहे हैं।  

मौजूदा वक्त में केवल 4 से 5 कंपनियों का भारत के लैपटॉप मार्केट में दबदबा है, जिनकी हिस्सेदारी करीब 95 फीसद है। लेकिन अब थॉमसन लोकली लैपटॉप बनाने जा रहा है, जिससे लैपटॉप की कीमत कम होगी। साथ ही मेड इन इंडिया लैपटॉप की हिस्सेदारी बढ़ेगी। कंपनी 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। 


लैपटॉप के साथ ही थॉमसन 4K डिस्प्ले वाली अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी बना रहा है। मौजूदा वक्त में थॉमसन स्मार्ट टीवी की मार्केट हिस्सेदारी करीब 8 फीसद है, जो आने वाले कुछ साल में बढ़कर 25 से 30 फीसद हो सकती है। थॉमसन स्मार्ट टीवी की लोकल मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। साथ ही इसे वेस्ट एशिया, अमेरिका, यूरोप के देशों को वित्त वर्ष 2025 तक एक्सपोर्ट करने का प्लान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *