जागृति स्टार्टअप यात्रा दुनिया के मेहमानों के साथ 28 अक्टूबर को होगी शुरू

मुंबई। देशवासियों, विशेषकर युवा पीढ़ी के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 28 अक्टूबर 2033 को एक विशेष ट्रेन 450 प्रतिभागियों के साथ राष्ट्रव्यापी यात्रा पर निकलेगी, जिसमें G20 बैठक में भाग लेने आये 70 विदेशी मेहमान लोग शामिल होंगे। G20 का संदेश लेकर शिखर सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की भागीदारी और सर्व समावेशी विकास के स्लोगन के आलोक में यह अनूठी 14 दिवसीय उद्यमिता आधारित ट्रेन यात्रा 10 नवंबर को मुंबई में समाप्त होने से पहले पूरे भारत में 8000 किमी की दूरी तय करेगी। यह इस अद्वितीय रेल यात्रा का 16वां वर्ष है। इसकी पहली यात्रा 2008 में एक दूरदर्शी नेता और एक गैर-लाभकारी संगठन ‘जागृति यात्रा’ के संस्थापक शशांक मणि के नेतृत्व में शुरू हुई थी।

इस विशेष ट्रेन यात्रा के बारे में शशांक मणि ने कहा, “इसका उद्देश्य भारत के डायमंड के आकार वाली जनसंख्या के बीच रहने वाले युवाओं को उद्यमों हाथ आजमाने के लिए प्रेरित करना है। इसलिए उद्यमिता वाले विकास के एक आंदोलन को शुरू करने की जरूरत है। इस यात्रा में प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में जानकारी मिलेगी तथा साथ ही साथ वैश्विक नेटवर्किंग के बारे में जानने समझने को मिलेगा। इसमें दिल्ली घोषणा पत्र के अन्य विषयों के साथ समावेशी उद्यम और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा भारत की क्षमताओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

आर्थिक मामलों के जानकार मणि ने बताया कि जागृति जी20 स्टार्टअप यात्रा का इस साल 16वां वर्ष है जिसमें देश भर के सर्वसमावेशी उद्यम को प्रदर्शित किया जाएगा। हमें जी20 दिल्ली घोषणा पत्र के प्रमुख संदेशों के साथ देश का चक्कर लगाने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि मणि की हालिया पुस्तक “मिडिल ऑफ डायमंड इंडिया” ने प्रशंसा हासिल की है और वर्तमान में अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में से एक है। मणि ने गर्व के साथ कहा कि यह अनूठी यात्रा 2008 से चल रही है, जिसने भारत और विश्व स्तर पर 23 देशों के 7500 से अधिक युवाओं को प्रभावित किया है। यह भारत के टियर 2 और टियर 3 जिलों (जिसे मध्य भारत कहा जाता है) पर ध्यान केंद्रित करता है, और यह पूर्वी यूपी में एक उद्यम इकोसिस्टम भी बना रहा है।

यात्रा दिल्ली घोषणा के 5 पिलर्स को बढ़ावा देगी जिसमें समावेशी विकास, ग्रीन डेवलपमेंट, टेक्निकल ट्रांसफॉर्मेशन और डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, महिला सशक्तिकरण और एक ड्राइवर के रूप में संस्कृति शामिल है। दिल्ली घोषणा के इन प्रमुख सिद्धांतों को जागृति जी20 स्टार्टअप यात्रा के हिस्से के रूप में 7 मेगा आयोजनों के जरिये आगे बढ़ाया जाएगा। ये मेगा कार्यक्रम मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी, देवरिया, दिल्ली (दो कार्यक्रम) और गांधीनगर में होंगे, जिसमें वरिष्ठ नेता इन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाएंगे। यात्रा के समापन पर बैटन को भारत की गंगा सहित नदियों से जल लेकर ब्राजील भेजा जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *