बाहरी बैंकर को एमडी बनाने से कोटक महिंद्रा बैंक में हो सकती है नाराजगी
नई दिल्ली- सिटीग्रुप के पूर्व बैंकर अशोक वासवानी कोटक महिंद्रा बैंक के अगले प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए होगी। उनकी नियुक्ति 1 जनवरी, 2024 से पहले नहीं होगी। बैंक के वर्तमान अधिकारी एकंबरम और मणियन एमडी के दावेदार थे, पर आरबीआई ने उनके नामों पर मंजूरी नहीं दी।
वासवानी के पास करीब साढ़े तीन दशकों का शानदार अनुभव हैं। शुरू में उन्होंने सिटीग्रुप में और हाल ही में, बार्कलेज़ में, वैश्विक व्यवसायों को बड़े पैमाने पर बनाने और बढ़ाने, विजेता टीमों का पोषण करने, परिवर्तनकारी साझेदारी स्थापित करने, आगे की ओर झुकाव वाली प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है।
वर्तमान में, वासवानी पगाया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। यह एक अमेरिकी-इजरायल एआई फिनटेक कंपनी है। अशोक वासवानी सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (बॉम्बे यूनिवर्सिटी) से वाणिज्य, अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में स्नातक, चार्टर्ड अकाउंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं।
वह ब्रिटेन के बार्कलेज बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बाद में उनके वैश्विक उपभोक्ता, निजी, कॉर्पोरेट और भुगतान व्यवसायों के सीईओ और समूह कार्यकारी समिति के सदस्य थे। इससे पहले, वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में सिटीग्रुप के प्रमुख थे और सिटीग्रुप वैश्विक परिचालन एवं प्रबंधन समितियों के सदस्य थे। उन्होंने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विभिन्न देशों और क्षेत्रीय व्यवसायों का निर्माण और संचालन भी किया।
कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और डायरेक्टर उदय कोटक ने कहा कि अशोक वासवानी एक विश्व स्तरीय नेता और डिजिटल और ग्राहक फोकस वाले बैंकर हैं। “मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत का निर्माण करने के लिए एक “वैश्विक भारतीय” को घर ला रहे हैं।”
वासवानी ने कहा, “अपने काम का लोहा मनवाने वाली लीडरशिप टीम के साथ, हम बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक अगले पांच वर्षों में दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की भारत की यात्रा में एक सार्थक भूमिका निभाए और शेयरधारकों को वैल्यू प्रदान करे। व्यक्तिगत स्तर पर, मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूं।”