306 रुपये पर आया था इस कंपनी का आईपीओ, अब 2300 रुपये हुआ भाव
मुंबई- 3 अक्टूबर 2020 में 306 रुपये पर जो आईपीओ आया था, उसका शेयर अब 2,300 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी इसके शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। यह कंपनी ब्रोकिंग फर्म और कंसल्टेंट के रूप में काम करती है।
कोरोना के बाद से इस कंपनी का कारोबार काफी बढ़ा है। कंपनी का नाम एंजल ब्रोकिंग है, जो बाद में बदलकर एंजल वन हो गया। शुक्रवार को गिरावट के बीच इस कंपनी के शेयरों ने 2,369 रुपये का 52 वीक हाई बनाया। पिछले 8 महीने में इस कंपनी के शेयर निवेशकों को 126 प्रतिशत का रिटर्न दे चुके हैं।
तीन साल में यह 740 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है। जिन निवेशकों ने आईपीअी की लिस्टिंग के बाद इसमें खरीदारी की उन्हें 750 प्रतिशत से ज्यादा के रिटर्न मिला हैं। इसकी वजह यह है कि इसकी लिस्टिंग करीब 10 प्रतिशत के डिस्काउंट पर हुई थी।
दरअसल, यह कंपनी शेयर बाजार में स्टॉक ब्रोकर का काम करती है। दूसरी तिमाही में इस कंपनी के क्लाइंट बढ़कर 1.7 करोड़ हो गए हैं, जो अब तक का सबसे उच्चतम लेवल है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि इंश्योरेंस, एएमसी और वेल्थ मैनेजमेंट के बिजनेस कंपनी एंट्री का प्लान कर रही है। एएमसी के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस नए बिजनेस के अनाउंसमेंट के बाद से लगातार शेयरों में तेजी का माहौल है।
कंपनी का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट 38 प्रतिशत बढ़कर 304 करोड़ के आसपास आया है। इनकम में भी करीब 30 प्रतिशत की ग्रोथ रही है। इस बार कंपनी ने 1048 करोड़ की इनकम को रिपोर्ट किया है। वहीं, शेयर बाजार में लगातार निवेश एंट्री कर रहे हैं। बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, डिस्काउंट ब्रोकिंग की वजह से ज्यादा से ज्यादा डीमैट अकाउंट खुल रहे हैं, जिससे इन कंपनियों को फायदा हो रहा है।
12 अक्टूबर को हुई बोर्ड की मीटिंग में कंपनी ने रिजल्ट के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया था। बोर्ड ने 12.70 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर तय की गई थी। वहीं, 10 नवंबर तक डिविडेंड के पैसों को निवेशकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।