17 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद गोल्ड ईटीएफ के निवेश में गिरावट
मुंबई- गोल्ड ETF (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश सितंबर में गिरकर 175 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले महीने यानी अगस्त में यह 17 महीने के हाई लेवल पर था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेश के अलावा समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) का परिसंपत्ति आधार भी घट गया।
अमेरिका में ब्याज दरों में निरंतर बढ़ोतरी के साथ, मुद्रास्फीति अब भी अपेक्षा से अधिक है और वृद्धि दर धीमी हो रही है। सुरक्षित निवेश के तौर पर और मुद्रास्फीति से उत्पन्न खतरों के खिलाफ सोने में निवेश जारी रहने की उम्मीद है। आंकड़ो के अनुसार, गोल्ड-लिंक्ड ETF में पिछले महीने 175.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अगस्त में यह 1,028 करोड़ रुपये था। जुलाई में 456 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इससे पहले गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि में 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था।
मार्च तिमाही में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। अप्रैल 2022 के बाद से अगस्त 2023 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया। अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस श्रेणी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होता है।