यह कंपनियां निवेशकों को देगी 50 पर्सेंट तक बंपर डिविडेंड, ये है इसका भाव
मुंबई- कई कंपनियां अपने निवेशकों को अच्छा खासा डिविडेंड भी दे रही हैं। इस तरह के डिविडेंट स्टॉक निवेशकों को काफी आकर्षित करते हैं। अपने दूसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा करते हुए गुरुवार को दो कंपनियों ने निवेशकों के लिए बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है। 50 फीसदी तक का बंपर डिविडेंड।
ये कंपनियां जिंदल स्टेनलेस और रामकृष्ण फोर्जिंग हैं। दोनों कंपिनियों ने अपने निवेशकों के लिए प्रति शेयर 50 फीसदी तक अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। जिंदल स्टेनलेस ने 2 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर अपने निवेशकों को 50 फीसदी यानी 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। दूसरी तिमाही में जारी इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर रखी गई है।
डिविडेंड का भुगतान 17 नवंबर 2023 से पहले कर दिया जाएगा। कंपनी के रिजल्ट की बात करें, तो मुनाफा 120 फीसदी बढ़कर 764 करोड़ रुपये हो गया। एबिटडा 80 फीसदी बढ़कर 1231 करोड़ रुपये हो गया। नेट रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़कर 9797 करोड़ रुपये हो गया।
रामकृष्ण फोर्जिंग ने गुरुवार को अपने दूसरे तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की। साथ ही कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 50 फीसदी यानी 1 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह इस वित्त वर्ष का पहला डिविडेंड है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर रखी है। डिविडेंड के एलान के 1 महीने के भीतर इसका भुगतान होगा।
कंपनी के रिजल्ट की बात करें, तो दूसरी तिमाही में रामकृष्ण फोर्जिंग का कंसोलिडेटेड मुनाफा 67 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 854 करोड़ से बढ़कर 986 करोड़ हो गई। वहीं, कंपनी का कामकाजी मुनाफा दूसरी तिमाही में 197 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी का मार्जिन Q2 में 21.2% से घटकर 20.1% रहा।