इस आईटी कंपनी के शेयर में रोजाना लग रहा है अपर सर्किट, यहां पहुंचा भाव 

मुंबई- सैकसॉफ्ट (Saksoft) के स्टॉक में रोजाना अपर सर्किट लग रहे हैं। गुरुवार को बाजार में गिरावट थी, उसके बावजूद इसके शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में ही कंपनी निवेशकों को 130 प्रतिशत तक का मुनाफा दे चुकी है। एक साल के भीतर 300 प्रतिशत से ज्यादा के रिटर्न इस कंपनी ने दिए हैं।  

तीन अप्रैल 2020 को सैकसॉफ्ट के शेयर की कीमत 12 रुपये के आसपास थी। तबसे लेकर अब तक यह कंपनी 3000 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है। लगातार शेयरों में तेजी आने के पीछे इस कंपनी का बिजनस बताया जा रहा है। कंपनी बिजनस इंटेलिजेंस (BI) के साथ एप्लीकेशन इंजीनियरिंग, डाटा एनलिटिक्स, क्लाउड इन्फ्रा और सिक्योरिटी में काम करती है।  

कंपनी हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक एंड ट्रांसफॉर्मेशन, फिनटेक और यूटिलिटी में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सर्विस देती है। कंपनी ने अपने बिजनस को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, Qlik और Uipath के साथ पार्टनरशिप भी की है। कंपनी का सबसे ज्यादा रिवेन्यू फिनटेक से करीब 35 प्रतिशत आता है, बाकी 22 प्रतिशत यूटिलिटी और टेलीकम्युनिकेशन से। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्युशन देने में यह एक लीडिंग कंपनी है। पिछले 5 साल से कंपनी का प्रॉफिट 30 प्रतिशत के CAGR से बढ़ रहा है। 

मैनेजमेंट का लक्ष्य मार्च 2024 तक 10 करोड़ डॉलर रेवेन्यू और 2030 तक 50 करोड़ डॉलर रेवेन्यू करने का है, इसलिए शेयरों में तेजी का माहौल है। वहीं, अभी कुछ स्मॉलकैप आईटी कंपनियों के रिजल्ट आए हैं, जो बेहतर रहे हैं। मार्केट अनुमान लगाकर चल रहा है कि इस शेयर के रिजल्ट भी अच्छे आ सकते हैं।  

कंपनी के शेयर में लगातार तेजी को देखते हुए एनएसई और बीएसई ने इसे एएसएम लिस्ट में डाल दिया है। अभी यह कंपनी एएसएम की लिस्ट में स्टेज एक में है, इसलिए इसका सर्किट प्राइस 5 प्रतिशत किया गया है। जब भी कोई कंपनी का शेयर एएसएम की लॉन्ग टर्म की लिस्ट में जाता है तो उसे कम से कम 90 दिनों तक वहां रखा जाता है। 

23 सितंबर 2022 को कंपनी की तरफ से शेयरों को विभाजित किया गया था। उस समय शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी। शेयरों को 10 टुकड़ों में बांटा गया था। यानी एक रुपये की फेस वैल्यू में स्प्लिट कर निवेशकों को एक के बदले 10 शेयर दिए गए थे। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 26 प्रतिशत करीब 60 करोड़ के आसपास रही थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 112 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *