नेस्ले देगी हर शेयर पर 140 रुपये डिविडेंड, 10 गुना सस्ते भाव पर मिलेगा शेयर
मुंबई- मैगी और कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 37.28% बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा। साथ ही
कंपनी के बोर्ड ने साथ ही साल 2023 के लिए प्रति शेयर 140 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा बोर्ड ने एक शेयर को 10 में स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इससे नेस्ले इंडिया के शेयरों में आज काफी तेजी देखने को मिली। तीन बजे यह 3.93 परसेंट यानी 913.40 रुपये की तेजी के साथ 24183.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान इसमें करीब 1000 रुपये की उछाल आई। यह कंपनी जनवरी-दिसंबर के फाइनेंशियल ईयर को फॉलो करती है।
नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी बिक्री 9.43 प्रतिशत बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 प्रतिशत बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था।
नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 10.33 प्रतिशत बढ़कर 4,823.72 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,371.99 करोड़ रुपये थी। हालांकि, इसका निर्यात 9.56 प्रतिशत घटकर 185.80 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 205.45 करोड़ रुपये था। परिचालन आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.45 प्रतिशत बढ़कर 5,036.82 करोड़ रुपये रही। यह पहली बार रहा है जब इसका कारोबार 5 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है।
इसके अलावा बोर्ड ने एक शेयर को 10 में स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। मतलब 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा जिसकी फेस वैल्यू एक रुपये है। कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और कंपनी के इक्विटी शेयरों को ज्यादा अफोर्डेबल बनाकर रिटेल निवेशकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया है। स्टॉक स्प्लिट से नेस्ले का शेयर अब सस्ता हो जाएगा और आम निवेशक भी इसे खरीद सकेंगे। इससे मार्केट में कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी। स्टॉक स्प्लिट से पहले शेयरों की संख्या 9.64 करोड़ है जो स्टॉक स्प्लिट के बाद ये 96.42 करोड़ हो जाएगी।