ट्विटर यानी एक्स पर हर साल एक डॉलर की देनी होगी फीस, यह है नियम
नई दिल्ली- सोशल मीडिया साइट एक्स यानी ट्विटर के नए यूजर्स को सालाना एक डॉलर की फीस देनी होगी। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने संकेत दिया था कि एक्स सभी यूजर्स से फीस लेना शुरू कर सकती है।
कंपनी ने इस तरह का सिस्टम लाने की घोषणा की है। इसके मुताबिक नए यूजर्स को पोस्ट, लाइक, रिप्लाई, रीपोस्ट करने के लिए सालाना एक डॉलर की फीस देनी होगी। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि वह एक नए प्रोग्राम Not a Bot की टेस्टिंग कर रही है। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड और फिलीपींस से की जा रही है। अगर यूजर कंपनी के 3.99 डॉलर पर मंथ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए साइन करता है तो यह फीस माफ हो जाएगी।
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इसका नाम एक्स कर दिया था। टेस्टिंग रीजन में नए यूजर्स अगर प्रीमियम और एनुअल सब्सक्रिप्शन को नहीं लेते हैं तो वे केवल पोस्ट को पढ़ सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं। वे प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्ट नहीं कर सकते हैं। मौजूदा यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा।
कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है बल्कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम और बॉट एक्टिविटी में कमी लाना है। मस्क ने यूजर्स को एक्स की प्रीमियम सर्विस के लिए साइन करने को कहा है। इसके लिए यूजर्स को ब्लू चेकमार्क दिया जाएगा, उनके पोस्ट को बूस्ट किया जाएगा और वे कंपनी ने नए एड रेवेन्यू शेयर प्रोग्राम का फायदा उठा सकेंगे।