देश में ये तीन सबसे अमीर ज्वेलर्स कारोबारी, जानिए इनकी संपत्ति कितनी है 

मुंबई- देश में अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जब भी दिग्गज अरबपतियों की बात आती है तो मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा का नाम सबसे पहले आता है। आज हम आपको देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन ज्वैलर्स की नेटवर्थ करोड़ों में है। वहीं इनके यहां हीरे और सोने के ढेर लगे रहते हैं। 

देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स की बात करें तो जॉय अलुक्कास का नाम सबसे पहले आता है। ज्वैलरी रिटेल चेन जॉय अलुक्कास के चेयरमैन और एमडी जॉय अलुक्कास ने दौलत के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। अगर नेटवर्थ की बात करें तो जॉय अलुक्कास 4.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 36,520 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने साल 2007 में चेन्नई में सोने और हीरे के आभूषणों का दुनिया का सबसे बड़ा शोरूम डायमंड केव खोला था। इस दौरान वह काफी चर्चा में रहे थे। 

टीएस कल्याणरमण कल्याण ज्वैलर्स के फाउंडर हैं। कल्याणरमण की नेटवर्थ 2.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 18260 करोड़ रुपये है। कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम आपको देश के लगभग हर बड़े शहर में दिख जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, कल्याण ज्वैलर्स के पूरे देश और मिडिल ईस्ट में करीब 137 रिटेल स्टोर्स हैं। देश के सबसे अमीर ज्वैलर्स में एमपी अहमद का नाम भी आता है। 

एमपी अहमद मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के चेयरमैन हैं। अगर नेटवर्थ की बात की जाए तो एमपी अहमद करीब 6467 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। आज दुनियाभर में इनके करीब 134 आउटलेट्स हैं। साल 1993 में इन्होंने केरल से कारोबार की शुरुआत की  थी। इसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कारोबार में लगातार सफलता मिलने के साथ हमेशा से आगे बढ़ते रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *