कांग्रेस का 101 गारंटियां देने का वादा, मध्य प्रदेश में चुनाव ने पकड़ी रफ्तार
मुंबई-कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘वचन पत्र’ मंगलवार को जारी कर दिया। पार्टी के घोषणापत्र में जाति जनगणना कराने, पुरानी पेंशन दोबारा लागू करने और शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने जैसी बातें शामिल हैं। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 101 गारंटियां देने की बात की हैं जिनमें पिछले वचन पत्र में दी गई गारंटियों के अलावा नई घोषणाएं शामिल हैं।
पार्टी ने अपने पिछले कार्यकाल की जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को जारी रखने की घोषणा की है। किसानों को गेहूं का मूल्य 2600 प्रति क्विंटल देने इसे बढ़ाकर 3000 प्रति क्विंटल तक पहुंचाने की बात भी वचन पत्र में शामिल है।
इसके अलावा महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की नारी सम्मान निधि देने, घरेलू गैस सिलिंडर 500 रुपये में देने, पुरानी पेंशन यानी ओपीएस 2005 वापस प्रारंभ करने, किसानों का बकाया बिजली बिल माफ करने, दिव्यांगजन को 2,000 रुपये की पेंशन देने की घोषणा भी की है।
प्रियंका गांधी द्वारा हाल ही में मंडला जिले में की गई घोषणा के अनुसार तेंदूपत्ता मजदूरी की दर 4,000 रुपये प्रति मानक बोरा करने और पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा एक से आठवीं तक 500 रुपये प्रति माह, नौवीं-दसवीं में 1,000 रुपये प्रतिमाह और कक्षा 11-12 के बच्चों को 1,500 रुपये मासिक देने की घोषणा की है। युवा स्वाभिमान योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों को 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दो साल तक देने की बात भी वचन पत्र में शामिल है।
वचन पत्र में कन्या विवाह की नई योजना के तहत विवाह के अवसर पर एक लाख एक हजार रुपये की सहायता देने की बात शामिल है। वहीं स्टार्टअप शुरू करने की इच्छुक महिलाओं को 25 लाख रुपये तक कर्ज महज तीन फीसदी ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा भी स्वास्थ्य और शिक्षा समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों के लिए अनेक घोषणाएं की गईं।