जियो फाइनेंशियल का मुनाफा दोगुना बढ़कर 668 करोड़ रुपये के पार पहुंचा
मुंबई- जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 668.18 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट शुद्ध मुनाफा कमाया है। जून तिमाही की तुलना में कंपनी के फायदे में 101.3 प्रतिशत उछाल आया है। उस तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 331.92 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि कंपनी की कुल इनकम 2023-24 की दूसरी तिमाही में 46.8 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गयी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 414 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का खर्च भी बीती तिमाही में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 71.43 करोड़ रुपये हो गया। यह चालू वित्त वर्ष की पहली यानी अप्रैल-जून तिमाही में 53.81 करोड़ रुपये था।